झाबुआ

कलेक्टर ने  स्कूली बच्चो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत रातीतलाई स्कुल में विशेष भोज का आयोजन

Published

on




                 झाबुआ 16 अगस्त, 2024। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई झाबुआ पहुंचे। स्कूली बालको द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कलेक्टर द्वारा उपस्थित बच्चों से चर्चा की। कलेक्टर द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई।
                जैसा कि विदित है प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना ( मध्यान्ह भोजन) का शुभारम्भ 15 अगस्त 1995 से हुआ था जिसके बाद से यह परंपरा स्थापित हुई कि हर स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर द्वारा बच्चो के साथ भोजन ग्रहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा  बच्चो के साथ भोजन ग्रहण किया गया।
                 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाए तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Trending