झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हाथी पावा पर किया पौधारोपण

Published

on

झाबुआ —  अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज शनिवार को  हाथी पावा क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और छात्रों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना है।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रितेश लीमये ने बताया कि इस पहल के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा, “हमारा लक्ष्य छात्रों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना है, ताकि वे भविष्य में पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।”

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व पर आधारित विचार प्रस्तुत किए और इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

Trending