झाबुआ – 14 अगस्त की शाम 07:00 बजे फरियादी भारत राठौर अपनी ज्वैलर्स (जे.बी.आर) की दुकान को बन्द कर अपने घर चला गया। रात में गश्त के दौरान पुलिस टीम को फरियादी भारत राठौर की ज्वैलर्स की दुकान का ताला टुटा हुआ दिखा। जिस पर फरियादी भारत राठौर को तत्काल सूचना देकर बुलाया। दुकान का ताला टुटा हुआ था व अंदर जाकर देखा तो पुरी दुकान अस्त-व्यस्त थी। काउण्टर पर डिब्बे बिखरे हुये पड़े थे। अज्ञात बदमाशो द्वारा दुकान में रखे सोना-चांदी की रकम व जैवरात व नगदी 1,28,000/-रू. कुल मश्रुका किमती 4,78,000/-रू. का चुराकर ले गये। जिस पर थाना कल्याणपुरा में नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कल्याणपुरा में ज्वैलर्स की दुकान में हुई उक्त नकबजनी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षकपद्मविलोचन शुक्ल व अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन किया जाकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान, कल्याणपुरा कस्बे, भगोर, झाबुआ, पिटोल, राजगढ़, कतवारा, लिमड़ी में जाकर सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये। साथ ही अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाया गया। प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पहचान हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो चांदी के आभूषण कुल किमती 3,44,000/- रू, 30,000/- की नगदी व दो मोटर सायकल जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :- 1. सूनील पिता पार सिंह मावी उम्र 20 वर्ष, निवासी छोटी फुट तलाब, बोरी अलीराजपुर। 2. विजेन्द्र पिता नजरू मावी उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम अगेरा राणापुर 3. मोहन पिता धन्ना वाखला उम्र 30 वर्ष निवासी सील खोदरी, पारा।
फरार आरोपियों के नाम :- 1. कैलाश पिता पारिया भूरिया , निवासी बड़ी फुट तलाब अलीराजपुर 2. कमलेश पिता दल सिह अमलियार, निवासी बड़ी फुट तलाब अलीराजपुर
जप्त सामग्री :- 01. 4 किलो चांदी के आभूषण कुल किमती 3,44,000/- रू जप्त 02. नगदी 30,000/-रू. 03. घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल किमती 1,20,000 रू. 04. घटना में प्रयुक्त औजार कुल जप्त मश्रुका 4,94,000/-रू.