झाबुआ 20 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित 21 दिव्यांगता कैटेगरी के छूटे हुए दिव्यांगजन जिनका स्पर्श पोर्टल पर पंजीयन नहीं होने के कारण किसी भी लाभ से वांछित थे का सर्वेक्षण कराया गया , कलेक्टर नेहा मीना प्रतिदिन की सर्वे रिपोर्ट की मॉनिटरिंग की गयी।
जिले मे 782 परिवारों के सर्वे के उपरान्त 886 स्पर्श पोर्टल से छूटे हुए दिव्यांगजन मिले। जो कि शासन की विभिन्न योजनओं का लाभ लेने से वंछित थे इन दिव्यांगजनो का स्पर्श पोर्टल पर पंजीयन होने से पेंशन एवं अन्य योजनाओ से लाभान्वित हो सकेंगे।