झाबुआ

अग्निपथ योजना की पब्लिसीटी ड्राईव 22 से 24 अगस्त तक

Published

on





                झाबुआ 21 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में जिले के छः विकासखण्डों में संचालित सीएम राईज स्कूल रानापुर में  22 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रोटला 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे, शासकीय एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय अगराल 23 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे, सीएम राईज स्कूल थान्दला 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे, सीएम राईज स्कूल कल्याणपुरा 24 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे, शासकीय एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय पेटलावद 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे, शासकीय आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये इण्डियन एयरफोर्स के वॉरियर्स द्वारा 22 अगस्त 2024 से 24 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय पब्लिसीटी ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। पब्लिसीटी ड्राईव का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को अग्निपथ योजनान्तर्गत अग्निवीर वायु के पदों पर इण्डियन एयरफोर्स में रोजगार प्राप्ति की संभावनाओं से अवगत कराते हुए चयन हेतु इसकी तैयारी की जानकारी देकर इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित करना है।
                    जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहनसिंह गरवाल ने बताया कि पब्लिसीटी ड्राईव के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा आदेश जारी कर सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा आईटीआई को दायित्व सौपे गये है।

Trending