झाबुआ

श्रावण मास परायण की हुई पूर्णाहुति

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)-भक्त मलूकदास जी की नगरी छोटी काशी  थांदला मे भक्त मलूकदास रामायण मंडल    द्वारा प्रतिवर्षानुसार होने वाले श्रावण मास परायण की आज बुधवार को रामेश्वर मंदिर थांदला पर हावनात्मक पूर्णाहुति की गई जिसमे मुख्य यजमान श्रीमती उषा दीपक कोठारी व उनके पुत्र एडव्होकेट नीरज कोठारी सपत्निक रहे। संतो की नगरी मे विगत सैकड़ो वर्षो से चली अ रही परंपरा को निर्वहन कर्ते हुए संत मलूकदास रामायण मंडल के सदस्य प्रतिदिन पूरे श्रावण मास मे घर घर जाकर संगीत मय रामायण पाठ करते है जिसकी पूर्णाहुती श्रावणमास के ख़त्म होते ही हवन पूजन कर की जाति है।जानकारी देते हुए रामायण मंडल के ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की प्रतिदिन पंडित किशोर आचार्य द्वारा पूजन कर  यजमानो के यहा सांगित मय रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है जिसकी पूर्णाहुति मे आज रामायण मंडल के अध्यक्ष रज्जु भाई छा जेड, वरिष्ठ सदस्यो मे कृष्ण चंद्र सोनी,बालमुकुंद आचार्य,,दिनेश उपाध्याय,जगमोहन सिंग राठौड़,राजेंद्र,उपाध्याय,,गोपाल नागर, श्रीमत अरोड़ा,रमेश भाई डामोर,मुकेश नागर, धार्मिक आचार्य,श्री रंग अरोड़ा,डाया भाई धानक् आदि द्वारा हवनात्मक पूर्णाहुति की गई जिसके उपरान्त महाप्रशाद वितरण किया गया।

Trending