*
*NEET झाबुआ प्रोजेक्ट में इंदौर से प्राइवेट संस्था आकर लेगी डेमो क्लास*
झाबुआ 21 अगस्त, 2024।कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में नीट (NEET) एंट्रेंस परीक्षा के तहत शुरु प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित गयी। बैठक मे कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सम्बन्ध में जानकारी ली, साथ ही निर्देशित किया की 31 अगस्त 2024 तक बैंच पूर्ण कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी के नीट (NEET) झाबुआ प्रोजेक्ट में इंदौर से प्राइवेट संस्था आकर डेमो क्लास लिये जाने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देशित किया।
इसी के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं के माता-पिता से जानकारी साझा करने को कहा कि छात्राओं की कक्षाएँ पीएम श्री कन्या विद्यालय एवं छात्रों की कक्षाएँ शासकीय बालक विद्यालय रातीतलाई में लगायी जा रही है जिसमे 31 अगस्त रहा हो 2024 तक प्रवेश दिया जा रहा है।
इसी के साथ शाला स्तर जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गयी, जिसमे 28000 से अधिक छात्र- छात्राओं के फॉर्म लोक सेवा केन्द्रों पर जा चुके है। अन्य लंबित जाति प्रमाण पत्रों को जल्द उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, श्री रविन्द्र सिंह सिसोदिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।