झाबुआ — मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय कार्यालय का संचालन सुबह 10 से शाम 6:00 बजे तक कार्य हेतु आदेशित किया गया है । लेकिन इस आदेश का पालन जिले में कहां तक हो रहा है यह जांच का विषय है पूर्व में हमने बताया था कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शासन द्वारा निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे आज प्रादेशिक जन समाचार की टीम सुबह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजगढ़ नाका कार्यालय पर पहुंची, तो ऑफिस में कुल चार कर्मचारी ही काम पर आए थे । टीम द्वारा सुबह 11:20 पर ऑफिस के खाली चैंबरों के फोटो लिए जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कई कर्मचारी शासन द्वारा निर्धारित समय पर कार्यालय पर नहीं पहुंच रहे हैं । जो सीधे से शासन के आदेशों की अवहेलना है। वहीं विभाग प्रमुख कार्यपालन यंत्री के ऑफिस का चेंबर भी बंद था । पीएचई ऑफिस पर नजर दौड़ाई जाए , तो साफ तौर पर यह नजर आ रहा है कि आधे से अधिक स्टाफ सुबह 11:20 तक कार्यालय नहीं पहुंचा था ।
समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर जल से संबंधित समस्याओं को लेकर आए , ग्रामीणजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्या शासन प्रशासन इस और ध्यान देगा या फिर इस विभाग के कर्मचारी यूं ही मनमानी करते रहेंगे और शासन के आदेशों की अवहेलना करते रहेंगे….?