RATLAM

जिले में माही, मझोडिया तथा गांधी सागर जैसी महत्वाकांक्षी नल जल योजनाओं का कार्य प्रगति पर

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने की समीक्षा

Published

on


रतलाम 22 अगस्त 2024/रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। शासन के जल निगम द्वारा रतलाम जिले में गांधी सागर, माही तथा मझोडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उक्त जानकारी गत दिवस कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न बैठक में दी गई। इस दौरान विधायक सैलाना श्री कमलेश्वर डोडियार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केसुराम निनामा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शृंगार श्रीवास्तव, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया, जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास, जल निगम महाप्रबंधक श्री कुलदीप कलम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि जिले के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर बाजना, सैलाना जैसे आदिवासी क्षेत्र से आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए विभाग का अमला सक्रियता के साथ कार्य करें। इस संबंध में बाजना क्षेत्र में कार्यरत उपयंत्री को फटकार भी लगाई गई उनको निर्देशित किया गया कि वह लगातार फील्ड में रहकर पेयजल तथा नल जल योजनाओं में टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने तथा अन्य अधोसंरचना  संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। विधायक श्री डोडियार द्वारा ध्यान आकर्षित करते हुए निर्देशित किया गया। उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री केसु निनामा ने भी बाजना क्षेत्र में नल जल योजनाओं संबंधी समस्याओं की  जानकारी दी।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अब जिला पंचायत कार्यालय में साप्ताहिक रूप से  नल जल योजनाओं  की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक श्री कुलदीप कलम ने बताया कि जल निगम द्वारा रतलाम जिले के सैलाना, बाजना, पिपलोदा, जावरा तथा रतलाम ग्रामीण के 632 गांवों में माही परियोजना के द्वारा जल उपलब्ध करवाया जाएगा। परियोजना का कार्य प्रगति पर है, हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग द्वारा कार्य किया जा रहा है कार्य आगामी सितंबर 2025 में पूरा होगा। माही परियोजना की लागत 2017 करोड़ है अभी 11 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। इस परियोजना में माही नदी पर प्रस्तावित तलावड़ा डैम से जल उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसी प्रकार मझोडिया परियोजना में माही नदी के एनीकैट से जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना की लागत 407.27 करोड़ है। योजना में जिले के 212 गांवो को जल उपलब्ध करवाया जाएगा इनमें रतलाम, सैलाना तथा बाजना विकासखंडों के गांव सम्मिलित है। जल निगम द्वारा पूर्ण कर ली गई गुणावद परियोजना में विगत अगस्त 2023 से 15 गांवो को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

गांधी सागर परियोजना द्वारा रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के 191 ग्रामों में नल जल योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में अब तक 76 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है जल निगम के अधिकारी ने बताया कि आलोट के 113 गांव में जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति होगी इसी प्रकार 78 गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नल जल योजना में जल निगम जलापूर्ति करेगा। रतलाम जिले में गांधी सागर योजना की अनुमानित लागत लगभग ढाई सौ करोड रुपए है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री भूरिया द्वारा जल जीवन मिशन की जानकारी में बताया गया कि मिशन अंतर्गत जिले के 1 लाख 66 हजार 645 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किएजा चुके हैं, मिशन अंतर्गत जिले में कुल 374 गांव में नल जल योजना स्वीकृत है जिनमें से 334 पूर्ण की जा चुकी है 34 प्रगति पर है तथा 6 योजनाएं असफल जल स्रोत के कारण प्रारंभ नहीं की जा सकी है। जल जीवन मिशन में वर्तमान में नल जल योजनाओं में कुल 206 उच्च स्तरीय टंकियां, 272 संपवेल निर्माण तथा 1469 किलोमीटर जल वितरण पाइपलाइन बिछाई गई है। कलेक्टर श्री बाथम ने समीक्षा के दौरान इस तथ्य पर नाराजगी व्यक्ति की कि पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन में कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं है, कई ग्राम पंचायत में योजनाओं की टेस्टिंग पूरी नहीं की गई है।

         लोक  स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के 3 विकासखंडो में 33 पुनरीक्षित योजनाओं की  जानकारी प्रशासकिय स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई जिनका अनुमोदन किया गया। इनमें रतलाम की 22, सैलाना की 01, बाजना की 10 योजनाएं सम्मिलित है।

Trending