झाबुआ

हब फॉर एंपावरमेट ऑफ वूमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान

Published

on





            झाबुआ 22 अगस्त, 2024। हब फॉर एंपावरमेट ऑफ वूमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ में जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में महिलाओं को संबंधित विभागों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमें पात्र हितग्राही महिलाएं जिस योजना से वंचित है और योजना का लाभ पाने के लिए किस-किस दस्तावेज की आवश्यकता है और किन कार्यालय में संपर्क करना है के बारे में जानकारी दी गई यह कार्यक्रम पेटलवाद विकास खंड की आजीविका मिशन सी एल एफ मेंबर 25 गांव की महिलाओं के साथ किया गया। जिससे जमीनी स्तर पर जानकारी पहुंच सके योजना विकलांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेन्शन योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, पी एम छात्रवृत्ति योजना, बालिका के लिये 10वी, 12वी मे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होने पर प्रधान मंत्री यशवती योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो की सहायता हेतू शासन द्वारा बनाई योजना है। साथ ही वन स्टॉप सेंटर की पांच निःशुल्क सेवाओ और 181 महिला हेल्पलाईन के बारे मे भी बताया गया।

Trending