झाबुआ 22 अगस्त, 2024। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बघेल द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2024 को आकांक्षी विकासखंड राणापुर, रामा, थांदला एवं मेघनगर की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सुधार एवं गति लाने हेतु आयोजित की गई, जिसमें डॉ बघेल द्वारा निर्देशित किया गया कि हर गर्भवती माता की ट्रेकिंग करके प्रथम त्रैमास में पंजीयन करवाएं तथा उसकी चार एएनसी जांचे भी अनिवार्य रूप से करवाएं ताकि गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया जा सके। 30 वर्ष के अधिक सभी महिला पुरुष की 15 सितम्बर 2024 तक शत प्रतिशत एनसीडी स्क्रीनिंग पूर्ण की जाकर हायपरटेंशन एवं डायबिटीज के मरीजों को उपचार एवं फ़ॉलोअप सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। 15 अगस्त से 15 सितम्बर 2024 तक संचालित हो रहे मधुमेह नि-क्षय अभियान अंतर्गत उच्च जोखिम वाले मरीजों की स्क्रीनिंग, जाँच एवं उपचार प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही विभिन्न पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले की टीम, बीएमओ, बीपीएम,बीसीएम,सीएचओ एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।