झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा विशेष राजस्व समाधान शिविर मोरडुण्डिया का निरीक्षण किया गया

Published

on




              झाबुआ 23 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार राजस्व महा अभियान 2.0 का कार्य संचालित है, जिसके अंतर्गत राजस्व कार्यों का निराकरण किया जाना है इस संबंध में राजस्व समाधान शिविर जिले की समस्त तहसीलों के राजस्व अधिकारी द्वारा निर्धारित ग्राम पंचायतो में शिविर लगाया जा रहा है।
             कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मोरडुण्डिया में आयोजित विशेष राजस्व समाधान शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में आये ग्रामीणों से राजस्व सम्बन्धी मामलों के निपटारे हेतु चर्चा की गयी।
कलेक्टर द्वारा राजस्व संबंधी आवेदनों शिकायत सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, ई-केवाइसी आधार समग्र ई-केवाइसी एंव आधार से खसरा लिंकिंग, जमीन संबंधी कब्जा दिलाने की कार्यवाही, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाले पर अतिक्रमण को रोकना, सम्बंधी राजस्व मामलो का प्रकरण बनाने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों से चर्चा कर मृतक पंजी, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के मामलों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।
            ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को बताने को कहा, इसी के तहत 800 मी. सड़क सुदूर सड़क के तहत सैंक्शन किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया।
इस दौरान  नायब तहसीलदार राणापुर श्री मो. अयाज खान, पटवारी, ग्राम सचिव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Trending