RATLAM

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए परीक्षण शिविरों का आयोजन 29 अगस्त से

Published

on





रतलाम 23 अगस्त 2024/ भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के पात्र दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन आगामी 29 अगस्त से होगा।

उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र रतलाम में प्रातः 11:00 बजे से शिविर आयोजित होगा। जिसमें जनपद पंचायत रतलाम, सैलाना, बाजना नगर निगम रतलाम, नगर परिषद नामली, धामनोद, सैलाना के दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकेंगे। इसी प्रकार 30 अगस्त को जनपद पंचायत जावरा में प्रातः 11:00 बजे से शिविर आयोजित होगा, जिसमें जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा, आलोट, नगर पालिका जावरा, पिपलोदा, बड़ावदा, आलोट तथा ताल के दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकेंगे।

शिविरों में उन दिव्यांगजनों को ही सम्मिलित किया जाएगा जिन्हें पिछले 3 वर्षों के दौरान किसी भी स्रोत से नि शुल्क उपकरण प्राप्त नहीं हुए हो मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए यह समय सीमा 5 वर्ष की रहेगी। जिले में मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिये संबंधित क्षेत्र के 80 प्रतिशत से अधिक वाले अस्थि बाधित दिव्यांगों की शिविर में परीक्षण हेतु उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक दस्तावेजों के अंतर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यू डी आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से) 40 प्रतिशत या उससे अधिक, आय प्रमाण पत्र (उपकरण निशुल्क प्राप्ति के लिए 22500 रुपए मासिक से कम) अथवा बीपीएल राशन कार्ड, निवास का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड), समग्र आईडी तथा पासपोर्ट दो प्रति में आवश्यक होंगे।

Trending