*माही उपबांध का जलस्तर मेंटेन करने हेतु बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है*
*माही नदी से प्रभावित होने वाले दोनो तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियों न करें*
झाबुआ 23 अगस्त 2024 । समस्त ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है, कि माही परियोजना अंतर्गत माही अपबांध का जल स्तर प्रातः 08:00 बजे 473.60 मीटर था जो आज रात्रि 08:00 बजे 473.70 मीटर तक पहुंच गया है जो कि अपने पूर्ण जल स्तर 474.30 मीटर से 0.60 मीटर नीचे है। पिछले 12 घंटो में 0.40 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अतः इस सूचना के माध्यम से बांध के आसपास एवं माही नदी के तटीय क्षेत्रो में स्थित समस्त ग्रामवासियों को अवगत् कराया जाता कि वर्षा एवं बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए माही उपबांध का जलस्तर मेंटेन करने हेतु बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है। अतः माही नदी से प्रभावित होने वाले दोनो तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियों न करें।