झाबुआ 24 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में सीएम राइज स्कूल कल्याणपुरा में आयोजित अग्नि वीर उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सार्जेंट मधुसूदन राव द्वारा अग्नि वीर योजना का परिचय दिया गया। इनके अलावा कॉरपोरल अमन ने विद्यालय के कक्षा 10वीं से 12वीं के कुल 298 विद्यार्थियों को अग्नि वीर योजना के बारे में विस्तार से बताया, उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। बाद में एक क्विज का आयोजन भी किया जिसमें सभी 10 पुरस्कार संस्था के विद्यार्थियों ने जीते, विद्यार्थियों ने उत्सुकता से संपूर्ण कार्यक्रम को सुना और एयरफोर्स के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस वर्ष संस्था के 12वीं के सभी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन देंगे। कार्यक्रम का संचालन आईटीआई झाबुआ के प्रशिक्षण अधिकारी बिंबिसार कोडापे ने किया तथा इनका सहयोग रोजगार कार्यालय से श्री नाथू सिंह ने किया। सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया, समस्त अतिथियों का आभार प्राचार्य के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री करण सिंह गहलोर ने सहयोग किया।