बढ़ते बिजली के बिलो व स्मार्ट मीटर का हो रहा विरोध आम जन आक्रोशित
थांदला (वत्सल आचार्य मनोज अरोड़ा कि खास रिपोर्ट)- स्मार्ट मीटर और बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ लोगो का आक्रोष दिन ब दिन बढता जा रहा है। बिजली के बढे हुवे बिलो से आक्रोशित लोग अब लामबंद होने लगे है विगत एक सप्ताह से सोश्यल मीडीया पर लोगो का बिजली विभाग के प्रति गुस्सा जाहिर हो रहा था जिसे लोगो ने अमलीजामा पहनाते हुवे 31 अगस्त शनिवार को नगर बंद योजना बनाई है। संतोष सोनी, वीरेन्द्र बारीया, अजय सेठिया, आनंद चैहान ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली के बिलो मे बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसने आम लोगो का मासिक बजट बिगाड दिया है बढे हुवे बिजली बिल और उस पर विभाग का मनमाना रवैया बगैर किसी सूचना के कभी भी बिजली काट दी जाती है और बिल भरने के बिजली चालू करने मे दस तरह के बहाने बताये जाते है जिसे लेकर लोगो मे भारी आक्रोष व्याप्त है। लोग अपनी राजनैतिक प्रतिबद्धताओ को दरकिनार कर जनहित मे एकजुट हो रहे है। बिजली विभाग की नई व्यवस्था लोगो के लिये परेशानी का सबब बन गई है। लोगो को कहना है कि विभाग ने बढे हुवे बिजली बिलो मे सुधार नही किया तो उग्र आंदोलन करने से भी नही हिचकेगे। कंपनी ने अपनी नीतियो मे बदलाव नही किया तो उन्हे लोगो के भारी विरोध का सामना करना पड सकता है। जानकारी – सूत्र