एक कटर मशीन, एक पेचकश, एक लोहे का सरिया (सबल) व नगदी 35000 रुपये जप्त
घटना दिनांक 19.08.2024 की मध्य रात्री में कस्बा पिटोल में जगदीश बडदवाल की चांदी की दुकान से रात में कोई अज्ञात बदमाशों के द्वारा पीछे से खिडकी तोडकर दुकान में घुसकर चांदी के जेवर चुराकर ले गया। जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रमांक 734/2024 धारा 305,331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पिटोल ज्वैलर्स की दुकान में हुई उक्त नकबजनी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल व अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, झाबुआ एस डी ओ पी कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे, फिंगरप्रिंट अधिकारी, डॉग स्कॉट एवं टेक्निकल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन किया जाकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु साइंटिफिक एवं टेक्निकल आधार का उपयोग करते हुए एवं साथ ही अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी 35000 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक कटर मशीन, एक पेचकश, एक लोहे का सरिया (सब्बल) जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. विजेन उर्फ विजय पिता रुपसिहं भुरिया उम्र 40 साल नि. ग्राम फुटतालाब बडा थाना बोरी जिला अलिराजपुर, 2. नरबत उर्फ नरु पिता कालु मेडा उम्र 20 निवासी ग्राम बयडा थाना उदयगढ जिला अलिराजपुर अन्य- 05 फरार जप्त मश्रुका – एक कटर मशीन, एक पेचकश, एक लोहे का सरिया (सबल) व नगदी 35000 रुपये । सहरानीय कार्य – निरी. रमेश चन्द्र भास्करे, उनि पल्लवी भाबोर, उनि अशोक बघेल (चौकी प्रभारी पारा), उनि रामसिहं चौहान, सउनि रमेश निनामा ( चौकी प्रभारी अंतरवेलिया), सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि सुरसिहं चौहान, प्रआर. ज्ञानचंद, प्रआर. रईश, आर. मनोहर, रतन, मुकेश, चन्द्रभानसिहं, अर्जुन, गमतु, अजीत, रवि, एलाम, अनसिहं, गोपाल सायबर टीम से आर. सुरेश, राकेश, महेश, संदीप , प्रमोद का योगदान रहा।