कलेक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी
झाबुआ 28 अगस्त, 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उक्त प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी, जिसमें 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टुबर 2024 तक बीएलओ के माध्यम से डोर टू डोर मतदाताओं का सत्यापन, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, मतदाता सूची में आ रही विसंगतियों को दूर करना, फोटो परिचय पत्र की गुणता को देखना, मतदान केन्द्रो की मतदाता सूची में अनुभाग एवं मतदान केन्द्र की बाऊंड्री का निर्धारण करना आदि कार्य किये जाने प्रस्तावित है। प्रारूप नामावली का प्रकाशन 29 अक्टुबर 2024 को किया जाएगा। जिसके पश्चात दावे/आपत्तियां विशेष कैम्प आयोजित कर प्राप्त किये जायेंगे। इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, एस डी ओ पी श्रीमती रुपरेखा यादव, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मनोज अरोरा दीपेश सकलेचा भारतीय जनता पार्टी जितेन्द्र शाह कांग्रेस कमलेश्वर सिगाडिया आप पार्टी अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।