जोबट

जोबट – गायत्री शक्तिपीठ नेत्र संकलन केंद्र को मिला 113 वा नेत्रदान , राठौड़ समाज की वरिष्ठ माताश्री स्व .मिश्रीबाई रामलाल जी राठौड़ के मृत्यु उपरांत , परिवार ने नेत्रदान करने की इच्छा जताई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
स्व मिश्री बाई राठौड़

जोबट- राठौड़ परिवार ने करवाया नेत्रदान , नेत्र संकलन केंद्र को मिला 113 नेत्रदान , जोबट राठौड़ समाज की वरिष्ठ माताश्री मिश्री बाई राठौड़ का निधन हुआ, परिवार ने नेत्रदान की इच्छा जताई, नेत्रदान कराने की सूचना जगदीश जी राठौड़ ने नेत्र संकलन सहयोगी कपिल राठौर को सूचना दी और नेत्र संकलन केंद्र प्रमुख डॉ. शिवनारायण सक्सेना सर को अवगत करवाया, नेत्र संकलन केंद्र टीम के टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर , टीम लीडर अश्विन नागर, सहायक कपिल राठौड़ तत्काल परिजन के घर पहुंच कर दोनों नेत्रों का कार्निया निकाल कर आइस बॉक्स में सुरक्षित रखा , परिवार जनों को शांत बना प्रदान की, दिवंगत आत्मा को गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि दी परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया , कार्निया को पहली बस से इंदौर आई बैंक भेज दिया गया , यह कार्निया दो जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रत्यारोपित किया जावेगा जिससे वे दुनिया देखने लगेंगे , जानकारी गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शिवराम वर्मा ने दी , ज्ञात हो की की नेत्र संकलन केंद्र गायत्री शक्तिपीठ जोबट , जिला अलीराजपुर के साथ – साथ पड़ोसी जिले झाबुआ , धार , बड़वानी जिलों का भी विगत वर्षों से नेत्र संकलन का कार्य कर रहा है ।

Trending