थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) –उमरा करके मक्का मदीना शरीफ से लौटे यात्रियों का मुस्लिम समुदाय ने स्वागत किया थांदला से 7 उमरा यात्री गुलरेज खान एवं उनकी बिबी और दो बच्चे एवं तबरेज खान उनकी बिबी एक बच्चा कुल 7 लोग गुरुवार को मदीना शरीफ की यात्रा करके गृह नगर लौटे हैं गोसिया जामा मस्जिद पर पहुंचे यात्रिों का गर्मजोशी इस्तकबाल किया गया मुस्लिम समाज की सबसे पवित्र और सबसे महत्वपूर्ण हज यात्रा के बाद उमराह को यात्रा के रूप में जाना जाता है छोटे और सरल अनुष्ठानों की विशेषता, यह तीर्थ यात्रियों के मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है उमरा यात्रियों ने बताया की उम्र यात्रा 20 दिन की होती है जो हज के दोनों को छोड़कर साल के 9 महीने में होती है इसमें यात्रियों को 10 दिन मक्का और 10 दिन मदीने में रख कर धार्मिक क्रिया करनी होती है यात्रियों का जामा मस्जिद पर मुस्लिम पंच सदर असमतुल्लाह खान मुस्लिम पंच सेक्रेटरी रफीक शेख मुख्तियार खान नियाजुल खान आशिक हुसैन सलीम खान पत्रकार इमरान खान शरीफ खान सद्दाम शाह एवं वरिष्ठजनों ने स्वागत किया तो घर पर भी देर रात स्वागत कार्यक्रम चलता रहा