झाबुआ

गायत्री पब्लिक हाई स्कूल बेडावा (थांदला ) प्रदेश का एक मात्र स्कूल हे जहां कई वर्षो से बच्चे जय हिंद बोलते हैं

Published

on

झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने भी स्कूलों में जय हिंद बोलने को लेकर दिए थे निर्देश

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  थांदला तहसील के ग्राम बेडवा में स्थित गायत्री पब्लिक हाई स्कूल में बच्चे आते जाते सुबह शाम उपस्थित बोलते वक्त जय हिंद बोलते हैं 15 मई 2018 को उपसचिव शिक्षा विभाग के द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसमें स्कूलों में बच्चों के द्वारा उपस्थित बोलते समय जय हिंद बोला जाए लेकिन अभी तक प्रदेश में किसी भी स्कूल में इस आदेश का पालन होते नजर नहीं आया झाबुआ में पहली बार आए प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में स्कूलों में जय हिंद बोलने को लेकर मंशा जताई थी व इस संबंध में आदेश भी दिया था
वही झाबुआ जिलें का एक मात्र निजी गायत्री पब्लिक हाई स्कूल जो की थांदला तहसील के ग्राम बेड़ावा में स्तिथ है यहां पर 560 बच्चे अध्ययनरत है यहां पर बच्चे आते जाते सुबह शाम जब भी इनके शिक्षक इन्हे मिलते है उन्हे जय हिंद बोलकर संबोधित करते है यह तक की इस विद्यालय के बच्चे उपस्तिथि बोलते समय यस सर ,उपस्थित सर के स्थान पर जय हिंद बोलते है
बच्चो के अनुसार जय हिंद बोलते वक्त उन्हें बड़ी खुशी होती है देश प्रेम की भावना जागृत होती है पूर्व में भी the हिंदी चैनल के माध्यम से जय हिंद बोलने को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी

हमारी संस्था 2009 से संचालित हो रही है हमारे विद्यालय के प्राचार्य राजेश डामर के 2014 में पदभार संभालने के पश्चात जय हिंद बोलने का क्रम शुरू हुआ और आज हर विद्यालय में जय हिंद बोलने को लेकर माननीय शिक्षा विभाग उपसचिव महोदय के द्वारा निर्देश भी दिया गया लेकिन उपसचिव महोदय के आदेश के पूर्व से ही हमारी संस्था में जय हिंद बोला जाता है अन्य संस्थाओं को भी इस पर अमल करना चाहिए
डॉ. लखनदास बैरागी संचालक गायत्री पब्लिक स्कूल

2014 में पदभार संभालने के पश्चात मुझे ऐसा महसूस हुआ की हमे कुछ नया करना चाहिए तब मैने बच्चो को उपस्तिथि बोलते समय आते जाते किसी भी समय मिलते हुए जय हिंद बोलने को लेकर आदेश दिए जिसके चलते आज बच्चे ससम्मान जय हिंद बोलते है जिले में पहली बार आए प्रभारी मंत्री ने भी स्कूलों में जय हिंद बोलने को लेकर आदेश दिए थे
वास्तिविकता में सभी स्कूलों में जय हिंद बोलने का क्रम शुरू होना चाहिए
राजेश डामर
प्राचार्य गायत्री पब्लिक स्कूल बेडावा,थांदला

Trending