झाबुआ

झाबुआ – भारत सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सावित्री ठाकुर आज पहुंची जिले के दौरे पर , आंगनवाड़ी में बच्चों को दिए उपहार , एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ  – भारत सरकार में  केन्द्रीय राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय श्रीमती सावित्री ठाकुर का आज झाबुआ आगमन हुआ। मध्यप्रदेश टूरिज्म के मोटेल में कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं जिले के विषय में चर्चा की गई , जिले के प्रवास के दौरान माननीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर गोपालपुरा हवाईपट्टी स्थित आंगनवाड़ी पहुंचे। यहां उपस्थित बच्चों से बातचीत कर उनसे पूछा की आंगनवाड़ी में नाश्ते में क्या खाया, बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक मंत्री जी के साथ बात की और आगनवाड़ी में आने के लिए धन्यवाद दिया। मंत्री जी द्वारा समस्त बच्चों को उपहार और चॉकलेट का वितरण किया गया , एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंगनवाड़ी प्रांगण में पौधरोपण किया गया। मंत्री जी द्वारा आंगनवाड़ी में उपस्थित महिलाओं से चर्चा की गई और उनसे दिए जाने वाले पूरक आहार को समय से लेने का कहा और साथ ही उनके द्वारा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का समुचित लाभ लेने को कहा और तुलसी के पौधों को उपहार के रूप में दिए  , इस दौरान जनप्रतिनिधिगण , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर एस बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Trending