अलीराजपुर

अलीराजपुर – ऐयर कडीशनर मे बैठ कर जिले की क़ानून व्यवस्था को देख रहे बड़े सहाब , दिन पर दिन हालत बिगड़ते हुए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – लो भैया अब फिर सुनो जिले की क़ानून व्यवस्था सँभालने वाले बड़े सहाब जिनकी निगरानी मे सभी थाने चौकी चलती है वो ऐयर कंडीशनर मे अपने अधिकारीयों के साथ बैठक कर जिले की क़ानून व्यवस्था को सँभालने मे लगे है , ज़ब से सहाब जिले मे आए स्थति लचीले व्यवहार और सुस्त कार्यप्रणाली के चलते ख़राब होती गईं , इनसे पहले जो सहाब यहां थे वो कम से कम फिल्ड वर्क और चोकियो का निरिक्षण करते थे , अपराधियों मे उनका खोप भी था , पर ज़ब से यह सहाब यहां आए जैसे की इनको ऐयर कंडीशनर आफिस मे आराम करने भेजा हो ,  हालत तो ऐसे है की पुलिस का खौफ अपराधियों मे खत्म सा होने लगा है ,  जोबट मे अभी कुछ समय पहले ही दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी तब सहाब की हितेषी थाना प्रभारी जोबट थाने मे पदस्थ होने के बाउजूद अलीराजपुर थी और घटना के समय वह अलीराजपुर से जोबट पहुंची थी , उदयगढ़ मे तो थाना सिर्फ नाम का है क्योंकि वहा कोई काम होता नहीं सब आराम का मामला है मतलब आंदो और जान्दो , जिले मे कुल मिलाकर सभी थानो और चौकीयों की परिस्थिति लगभग एक जैसी ही है , क्योंकि सभी प्रभारियों को पता है सहाब को जिले मे दिन निकाल रहे तो अपन थानो और चोकियो पर निकाललो यहां कुल मिलाकर नौकरी सिर्फ दिन निकालने के हिसाब से ही करते है , यहां बड़े सहाब ने कुछ तीन चार कलमगट्टे अपने साथ रखे है जो आफिस मे बैठे बैठे ही उनकी खबर चलाकर आम – जन को यह एहसास करवाते है की हा आप के जिले मे बड़े सहाब बैठे है , दिनदहाड़े मोबाईल लूट , दुकानों पर लूट , असुरक्षा का माहौल तो यथावत बना हुआ है , और जिसके मोबाइल , बाइक , सोने की चेन जैसी चीजे चोरी हो चुकी वह थाने और चोकियो पर अपना समय बर्बाद करने और अपने मन को समझाने जाते रहते है क्योंकि अगर ऐसा है तो जोबट या अन्य जगहों से चोरी हुई कितनी वस्तु बड़े सहाब और उनके थाने और चोकियो वालों ने लोटादी उसका हिसाब बतादो , कुल मिलाकर जिले मे क़ानून व्यवस्था ऐयर कंडीशनर मे बैठकर चलाई जा रही है , न थाने / चोकियो का निरिक्षण न कोई बदलाव सिर्फ तीन चार खटाला बैठक कर फोटो खिचवाकर सिर्फ दिखावा , देखते है कब तक जिले के ऐसे हाल बने रहते है

Trending