पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा चौकी कंजावनी थाना राणापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हवालात को चेक किया गया एवं बंदी सुरक्षा व साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, चौकी प्रभारी उप निरी. श्री दीपक देवरे व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।