आलीराजपुर – जिले मे लगातार हो रही मूसलाधार बारीश के चलते फाटा डेम का जल स्तर बड गया जिसके कारण शहीद चन्द्र शेखर आजाद परियोजना का गेट तकनीकी फाल्ट के कारण अचानक खूल गया जिसके कारण खंडवा बडोदा हाइवे से लगी हथनी नदी का जल स्तर बड गया यहा बडा सवाल यह है की प्रशासन की इसमे धोर लापरवाही सामने आई है एनवीडीए विभाग के अधिकारीयो की इसमे बडी लापरवाही देखने को मिली अगर समय रहते इस डेम का मेन्टेनेन्स किया जाता तो आज ये गेट अचानक फाल्ट होने से नही खूलता वही गेट के नीचे नदी मे ग्रामीणो की भीड भी देखने को मिली जो जान हथेली मे रखकर नदी मे कूदे हूए है जिन्हे रोकने के लिए एनवीडीए का कोई अधिकारी या जवान नही था वही जब मीडीया फाटा डेम पहूची तो एनवीडीए के अधिकारी एसडीओ भाग खडे हूए ओर कूछ भी बोलने से बचते रहे यहा सवाल यह है की अगर समय रहते डेम पर काबू नही पाया जाता तो बडी घटना घट सकती थी ।