झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना द्वारा अनास नदी स्टॉप डेम के ऊपर से बही बालिकाओं के परिजनों से मुलाकात की गई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
फोटो

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना द्वारा अनास नदी पिपलिया काकराडूंगर (ढेबर) स्टॉप डेम के ऊपर से बही बालिकाओं के परिजनों से मुलाकात की गयी और उनके दुःख के समय में ढांढस बंधाया। उनके द्वारा गाँव के युवा वर्ग और समस्त नागरिको से आग्रह किया कि सामुहिक जिम्मेदार ले और इस प्रकार नदी पार करने का जोखिम ना उठाये और ढेबर गाँव से जाने वाले रास्ते का प्रयोग करे। जैसा कि विदित है कल शाम को अनास नदी पिपलिया काकराडूंगर (ढेबर) स्टॉप डेम के ऊपर से 5 व्यक्तियो के निकलने के दौरान बह गये थे जिसमें से तीन बच गये एवं दो बालिकाओं के सर्च ऑपरेशन सतत जारी रहा। आज एक बालिका का शव प्राप्त किया जा चुका है , कलेक्टर द्वारा पूरे अमले से संवेदनशील होकर कार्य करे साथ ही दोनो बालिकाओं  को रेडक्रॉस की ओर से 20000-20000 की आर्थिक सहायता देने हेतु निर्देशित किया साथ ही आर बी सी 6- 4 का प्रकरण का जल्द से जल्द बनाये जाने हेतु और बची हुई एक बालिका का सर्च ऑपरेशन जारी रखने हेतु निर्देशित किया ।

Trending