क्राइम रिपोर्ट

झाबुआ के थांदला क्षेत्र में रात्रि के समय घर की राह भटक जाने से रास्ते में मिले तीन मासूम बच्चे, डायल-100 जवानों ने बच्चों को परिजन से मिलाया

Published

on





जिला झाबुआ के थाना थांदला क्षेत्र के नवापड़ा कस्बा ऋतु राज कॉलोनी के पास तीन बच्चे मिले हैं, जो अपने घर का रास्ता भटक गये हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 03-09-2024 को रात्रि 01:51 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल थांदला थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक राजेंद्र चौहान पायलेट राकेश बारिया ने मौके पर पहुँचकर तीनों बच्चों को अपने संरक्षण में लिया। डायल-112/100 जवान बच्चों को लेकर आसपास के क्षेत्र में परिजन की तलाश शुरू की पूछताछ करने पर बच्चों का नाम पायल उम्र 07 साल, काजल उम्र 4 साल तथा हर्ष पिता राजेश गोयल उम्र 2 साल निवासी नोगांवा गाँव की जानकारी मिली। डायल-112/100 जवान तीनों बच्चों को लेकर नोगांवा गाँव पहुँचे परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बच्चों को परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में बच्चे घर से निकल कर दूर चले गए और रास्ता भटक गये थे । डायल-112/100 जवानों ने परिजनों को सतर्क रहने बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत दी।

Trending