आपदा प्रबंधन के लिए मैदानी अमला सक्रिय रहे, रिस्पॉन्स टाइम कम से कम रखें – कलेक्टर नेहा मीना

Published

on





*जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से बैठक ली गई*
   
          झाबुआ 3 सितम्बर 2024। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर नेहा मीना द्वारा गूगल मीट के माध्यम से बैठक ली गई।
     कलेक्टर नेहा मीना द्वारा निर्देशित किया गया कि भारी बारिश के अलर्ट के दौरान मैदानी अमले को सक्रिय रखे , किसी भी आपदा की स्थिति में रिस्पॉन्स टाइम कम से कम रखें, त्वरित कार्यवाही करे , माही बांध का गेट खुलने की स्थिति में एसओपी का पालन करने के साथ सूचना आवश्यक तौर पर दी जाए , आपसी समन्वय से कार्य करे और किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप न होने पाए , बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना का प्रतिदिन समीक्षा करें किसी भी अप्रिय घटना का मौका पंचनामा बना कर राहत का प्रकरण जल्द से जल्द बनाए , साथ ही बैकवाटर के कारण बाढ़ की स्थिति ना होने पाए ।
      गूगल मीट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान , समस्त एसडीएम, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ जनपद जुड़े।

Trending