झाबुआ

सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित

Published

on





             झाबुआ 03 सितम्बर, 2024। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई  दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला प्रशासन एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के  सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच  के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक  के पदो पर भर्ती कैंपो का आयोजन 05 सितम्बर 2024 को  सी एल एफ कर्यालय  बरबेट  (जनपद पेटलावद) में 09 सितम्बर 2024 को  जनपद सभा कक्ष रानापुर में 10 सितम्बर 2024 को  सी एल एफ भवन थांदला में 11 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत भवन मे धनगर में 12 सितम्बर 2024 को  जनपद पंचायत भवन (पुराना) बस स्टैंड के पास में 13 सितम्बर 2024 को  जनपद पंचायत भवन काली देवी में झाबुआ जिले में  6 दिवसीय भर्ती शिवरो का अयोजन किया जा रहा है सुबह 11बजे से शाम 3:00 बजे तक किया जायेगा जिसमें  इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, इदौर झांसी का किला भोपाल मंडीदीप , दैनिक भास्कर आफिस रतलाम उज्जैन महाकाल मंदिर खजुराहो का मंदिर आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियर का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि गुजरात म. प्र. में 13000 से 18000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधा: पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं  दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों  रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/ रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा online QR code se अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 6261092834

Trending