झाबुआ

संविदा (आर बी एस के) आयुष चिकित्सा अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर भेट की

Published

on

झाबुआ — संविदा (आर बी एस के) आयुष चिकित्सा अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बुधवार को म.प्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से सप्रेम भेंट कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और ग्रेड पे एवं श्रेणी सुधार हेतु विभिन्न स्तर पर अपना पक्ष रखा तथा आयुष चिकित्सा अधिकारियों के साथ हुए अन्याय के प्रति असंतोष जाहिर किया गया ।
जानकारी देते हुए संविदा (आर बी एस के ) आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लोकेश दवे द्वारा बताया कि विभाग द्वारा संविदा आयुष चिकित्सा अधिकारियों का ग्रेड पे 5400 से घटाकर 3600 किया गया है साथ ही श्रेणी को भी घटाकर द्वितीय से तृतीय श्रेणी कर दिया गया है जबकि 22 जुलाई 2023 को प्रदेश के तत्कालिक मुख्यमंत्री जी द्वारा संविदा कार्मिकों के लिए रेगुलर के समान वेतनमान देने के निर्देश दिये गए थे । जिसमे आयुष चिकित्सा अधिकारियों का ग्रेड पे 5400 व द्वतीय श्रेणी शामिल करने के स्थान पर 3600 ग्रेड पे व तृतीय श्रेणी कर दिया गया है  डॉ दवे ने यह भी बताया कि संघ द्वारा विभागीय समिति के सामने आपत्ति एवं अपील प्रस्तुत करने के बाद भी सुधार नही किया जा रहा है विभाग को समय समय पर स्मृति पत्र भी प्रेषित कर सुधार हेतु निवेदन किया जाता रहा है । प्रदेश अध्यक्ष व टीम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री को निवेदन कर अपेक्षित सुधार करने हेतु निवेदन भी किया गया !

Trending