अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविन्द बेडेकर ने बताया की पूरे प्रदेश में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश देते हुए उन्होंने कहा की हमारे भारत के दूसरे राष्ट्रपति आदरणीय श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के अवसर पर हम इस दिन को बहुत गौरव पूर्ण तरीके से शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बताया की जिले में शिक्षा का स्तर बढ़े इस दिशा में मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है, जिले में 7 विश्वस्तरीय सीएम राइस स्कूल बनाए जा रहे हैं। इन विद्यालयों की प्रगति जानने एवं जिले में जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से उनके द्वारा जिले के अधिकारियों द्वारा 3 सी. एम. राईस स्कुल का दौरा अब तक कर लिया गया है जिससे कार्य की प्रगति के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से मिलने का मौका मिल रहा है और उनकी समस्याएं भी ज्ञात हो रही है , इसके साथ ही जिले के विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने एवं विज्ञान की जटिलता समझने में मदद करने के लिए 12 अटल टिंकरिंग लेब शासन द्वारा स्वीकृत की है, जिसमे से 2 लैब का सेटअप प्रारंभ हो गया है , अंत में उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं बताया की शिक्षक समाज का अभिन्न अंग है और आने वाली पीढ़ी का निर्माण करते है ।