झाबुआ

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 05 सितंबर को जरावस्था जन्य (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा

Published

on

झाबुआ 04 सितम्बर, 2024। राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग म.प्र.शासन के अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन मे जिले मे संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) खरडू, ढेकल, रजला, बगई, कुंदनपुर, थांदला, भीमकुण्ड, पेटलावद, बनी, जामली को 05 सितंबर को जरावस्था जन्य (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, गठिया रोग, शुगर, बीपी, श्वास-कास, मानस रोग, बवासीर, पेट संबंधित बीमारी, आंखों से संबंधित बीमारियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाई वितरित कर वृद्धावस्था में लेने वाले आहार विहार की जानकारी भी प्रदान की जावेगी।

Trending