झाबुआ

करियर काउंसलिंग योजना अन्तर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी मनोवैज्ञानिक/काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों का गेस्ट पैनल गठन हेतु आवेदन आमंत्रित

Published

on





              झाबुआ 04 सितम्बर, 2024। जिला रोजगार कार्यालय, झाबुआ में वर्ष 2024-25 में करियर काउंसलिंग योजना अन्तर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी मनोवैज्ञानिक/काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों का गेस्ट पैनल गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं। नामांकित काउंसलर्स को काउंसलिंग हेतु निर्धारित कैलेण्डर अनुसार हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन देने हेतु आमंत्रित किया जावेगा तथा आमंत्रित मनोवैज्ञानिक/विषय-विशेषज्ञ को पूर्ण काउंसलिंग दिवस हेतु निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जावेगा।
                आवेदक आवेदन फॉर्म जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त कर आवश्यक खानापूर्ति उपरान्त 18 सितम्बर 2024 तक जमा कर सकते हैं। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना आवश्यक है। इन्फार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिग्री होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवसों के कार्यालयीन समय में जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में सम्पर्क कर सकते हैं।

Trending