झाबुआ

झाबुआ जिला अपने सौहार्द्र और शान्ति के लिए जाना जाता है और इसी परम्परा को बरकरार रखना है – कलेक्टर नेहा मीना

Published

on

कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

झाबुआ 04 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में समस्त उपस्थित सदस्यों से सौहार्द्रपूर्ण रूप से त्यौहार मनाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये गये, साथ ही पिछले वर्षों मे कुछ असुविधा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
           कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यो को आने वाले त्यौहार की शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि झाबुआ अपने सौहार्द्र और शान्ति के लिए जाना जाता है और इसी परम्परा को बरकरार रखना है, इसी के साथ गणेश पाण्डाल एवं नवरात्र पाण्डाल से सीसीटीवी लगाये जाने का सुझाव सदस्य श्री मनोज जानी द्वारा प्राप्त होने पर उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कलेक्टर ने पाण्डालों में सीसीटीवी की उपलब्धता किये जाने हेतु आयोजको से कहा। इसी के साथ समस्त पाण्डालों से एमपीईबी के माध्यम से अस्थाई कनेक्शन लिये जाये जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आयोजकों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में वालिन्टियर नियुक्त करे जिनका ओरियण्टेशन कराया जाये।
           नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी त्योहारों में सफाई का विशेष ध्यान रखे, प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो और सीएचएमओ को सभी थाना स्तरो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ एमपीईबी को निर्देश दिये गये कि किसी भी आयोजन के 2 दिन पूर्व पेट्रोलिंग कर झूलते तारो जैसी स्थितियों में सुधार करें। एसडीईआरएफ की टीम का डिप्लोमेण्ट सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ शान्ति से त्यौहार मनाये जाने हेतु उपस्थित समस्त सदस्यों से जनसहयोग की अपील की गयी।
           एसपी श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा कहा गया कि समस्त थाना स्तरों पर इस प्रकार की बैठक ली जाएंगी जिसमे आपके 5-5 सदस्यो का नाम प्रस्तावित करे जो शान्ति समिति की बैठक में भाग ले सके। प्रभारी अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा इको फ्रेंडली रूप से त्यौहार मनाये जाने की अपील की एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल. कुर्वे द्वारा समय-सीमा का पालन करने की अपील की गयी।
           बैठक में विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, जिला अध्यक्ष श्री भानु भुरिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, समस्त एसडीओपी, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री यशवंत भंडारी, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री मनोज अरोरा, जिला सादर मुस्लिम समाज श्री. जाकिर कुरेशी, शहर सदर मुस्लिम समाज श्री अब्दुल मजीद, श्री नुरुद्दीन बोहरा समाज, फादर पिटर खराड़ी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Trending