झाबुआ


महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला झाबुआ में 7वें राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान जागरुकता रैली का आयोजन

Published

on



              झाबुआ 04 सितम्बर, 2024। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जिले में 7 वां राष्ट्रीय पोषण माह का बुधवार को जागरूकता रैली का किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पोषण आहार जागरूकता रैली को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधू सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
             जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधू सिंह बघेल ने बताया कि एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, समग्र पोषण थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण, स्वस्थ और स्तनपान के महत्व आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने पोषण माह के प्रभावी सुचारु आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, सहयोगी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला एवं युवा मंडलों आदि को अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
             इस मौके पर जागरूकता रैली दिलीप क्लब से कलेक्ट्रेट झाबुआ तक निकाली गई। इस अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चैहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी झाबुआ प्रियंका बुनकर, सेक्टर पर्यवेक्षक लूसिया भाबोर, ललिता शाह, सुनीता बारिया, चेतना सिंगाड, कुसुम कनीस, लाडकी जमरा, बीपीए काजल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।

Trending