झाबुआ

राष्ट्रीयसेवा योजना इकाई थांदला द्वारा साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)–   राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार शासकीय महाविद्यालय थांदला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश को शत- प्रतिशत साक्षर करने हेतु “उल्लास – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 2022 से 2027 तक जन-जन साक्षर करने के उद्देश्य से दिनांक 1 सितंबर 2024 से 8 सितंबर 2024 तक साक्षरता सप्ताह के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों, समुदाय में गृहणियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सेवानिवृत कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूह के शिक्षित कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों आदि का सहयोग लेकर अशिक्षित नागरिकों को अक्षर ज्ञान दिया जाना है। उक्त जानकारी एनएसएस प्रभारी डॉ. छगन वसुनिया ने दी।साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने प प्राध्यापकों का सम्मान करते हुए उनके बीच में एक खेल का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्राध्यापक को अलग-अलग विधाएँ लिखकर पर्चियां दी गई, जिसमें कविता,शायरी, संस्कृत में श्लोक, चुटकुला, भजन, गीत तथा शिक्षा व शिक्षा से संबंधित टॉपिक पर अपनी प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में डॉ पीटर डोडियार (प्रभारी प्राचार्य ),डॉ. मीना मावी, डॉ. मनोहर सोलंकी, डॉ. छगन वसुनिया,प्रो. विजय मावी, प्रो. हिमांशु मालवीया, प्रो. छतरसिंह चौहान,डॉ. दीपिका जोशी, प्रो. रितु सिंह राठौर, डॉ. राकेश कुमार चौरे,प्रो. केशर सिंह डोडवे, डॉ राजेंद्र सिंह चौहान, डॉ. संदीप चरपोटा, डॉ. अर्चना अवस्थी, प्रो. माला वर्मा,प्रो. अमरसिंह मंडलोई, डॉ. नेहा वर्मा, श्री कालू सिंह चौहान,श्री दिनेश मोरिया, श्री रमेश डामोर,श्री अजय डामोरएवं दीपक डाबी, कृतिका डामोर, पवन, अश्विन डामोर, जामसिंह देवदा, प्रताप कटारा, सुनील डामोर, अतीश डामोर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

Trending