झाबुआ

गुरु के मार्गदर्शन बिना एक उज्जवल भविष्य की कामना करना व्यर्थ है:-                                           मेट्रो एजुकेशन एकेडमी थांदला में शिक्षक दिवस मनाया गया

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) –  डॉक्टर सर्वोपल्लि राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर 40 वर्षो से शिक्षा,धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणादयी सेवा कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाली जैन दीदी मनोरमा जैन का मेट्रो विद्यालय परिवार ने समान्नित किया गया। मां सरस्वती और राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जैन दीदी ने शिक्षक की महिमा बताते हुवे कहा कि गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है।इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुवे विद्यालय के संचालक भूषण भट्ट ने बोला की शिक्षक ही जीवन का सच्चा निर्माता होता है। वह अपने बुद्धि कौशल से बच्चों के चरित्र का निर्माण करता है।सा विद्या या विमुक्तते विद्या मुक्ति की साधना है गुरु इस विद्या की अनेक धाराओं का संगम है। विद्या अध्ययन के साथ साथ हमे एक अच्छा नागरिक बनना हे । इस अवसर पर विद्यालय की सीनियर शिक्षिका वृंदना छाजेड़ और विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 7 वी में अध्यनरत जिज्ञासा और महक जैन ने किया इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत में गुरु के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुवे श्लोक,संस्कृत में हिंदी और अंग्रेजी में भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मनोरमा जैन जैन दीदी, अशोक शर्मा और मेट्रो एजुकेशन एकेडमी का विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Trending