झाबुआ

जिले मे जल आपूर्ति हेतु भविष्य की सम्भावनाओं को मद्‌देनजर रख प्रस्ताव बनायें – कलेक्टर नेहा मीना

Published

on


*कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न*

*

                झाबुआ 06 सितम्बर, 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति नेहा मीना की अध्यक्षता मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
                  बैठक में जल जीवन मिशन के पूर्ण, अधुरे एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गयी। कलेक्टर द्वारा समस्त विकासखण्डवार कुल स्वीकृत एकल ग्राम नल जल योजना 716 में से 276 पूर्ण योजना तथा 440 योजनाए प्रगतिरत एवं आईएमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध डाटा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।
         कलेक्टर द्वारा डीपीआर के अनुसार पूर्णता दिनांक तक योजनाओं के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में 2021-22 से लम्बित होने पर नाराज़गी जतायी। साथ ही रामा और राणापुर ब्लॉक में जलापूर्ति की समस्या अधिक होने पर चुस्ती से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
               साथ ही पूर्ण योजना 276 और आईएमआईएस पोर्टल पर दर्ज योजना 227 के बीच गैप होने पर के कारण बताने एवं मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये।
               प्रगतिरत योजनाओं के प्रतिशतवार योजनाओं की समीक्षा कर सिर्फ 0-25% पूर्ण होने वाली योजनाओं के प्रत्येक सब इंजीनियर से जानकारी ली एवं लम्बित सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
                 जल निगम की योजनाओं के अन्तर्गत आने वाली में पेटलावद ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत 278 ग्राम एवं धमोई ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत 17 ग्राम लाभान्वित हो रहे है। गडवाडा मे 50% कार्य पूर्ण होने पर बचा हुआ कार्य इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आपस में समन्वय कर जिले मे जल आपूर्ति हेतु भविष्य की सम्भावनाओं को मद्‌देनजर रख प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया।
                  कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये कि डीपीआर वार  सॉर्टिंग कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करे, हर माह के पहले सोमवार विभागीय कार्यों की समीक्षा करे, समस्त अमला फील्ड में सक्रिय रहे एवं तत्परता से कार्य करे, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें, जिन पंचायतों में योजना का हेण्डऑवर होने के बाद संचालन ना करने पर सचिवों को नोटिस दिया जाये, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाली वालों पर एफआईआर दर्ज करायें। जल संसाधन विभाग की तीन लघु सिंचाई योजनाओ धमोई तालाब, कालापीपल तालाब एवं जुलवानिया तालाब योजना के सुधार, नवीनीकरण एवं पुनरुद्धार योजना की भी समीक्षा की गयी।
                 इस दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जितेंद्र मावी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विपिन पाटीदार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सी एस अलावा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरिफ अहमद गौरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री  उपस्थित रहे

Trending