अपना MP

कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत 10 दिवसीय कैप्सूल प्रशिक्षण कोर्स शुरुआत

Published

on



*23 सितम्बर से होने वाली मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट हेतु जिला प्रशासन द्वारा 10 दिवसीय आउटडोर प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा*



*ट्रेनिंग व असेसमेंट हेतु जावरा बटालियन से जवान आयेंगे*

          झाबुआ 8 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम माह मार्च 2024 में घोषित किया गया था , जिसका 100 अंक का फिजिकल 23 सितंबर से शुरू होने वाला है।झाबुआ जिले के उम्मीदवारों को इंदौर का पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) ग्राउंड आवंटित किया गया है। जिसमें 800 मीटर रनिंग, लंबी कूद, गोला फेक का कुल 100 नंबर का फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा । फिजिकल होने के बाद लिखित परीक्षा एवं फिजिकल में प्रात अंको को मिलाकर मैरिट तैयार की जावेगी।
          कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर जिले के फिजिकल टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रनिंग, लंबी कूद, गोला फेक का दस दिवसीय कैप्सूल प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है, जिसमें अभ्यार्थी की ऊंचाई, वजन एवं चिकित्सा द्वारा पूरा मेडिकल टेस्ट भी किया जावेगा।
      *प्रोजेक्ट “झाबुआ की उड़ान”* के तहत  कलेक्टर द्वारा बताया गया कि ज़िला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के प्रयास किए जाते रहेंगे। जल्द ही पुलिस भर्ती की क्लासेज़ भी शुरू की जायेंगी ताकि आने वाले समय में वैकन्सीज़ निकालने पर झाबुआ से ज़्यादा से ज़्यादा चयन हो सके। इसी के साथ आउटडोर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को जूते एवं ट्रैक सूट जिला प्रशासन की ओर से दिए जायेंगे।
        झाबुआ जिले के जितने भी युवक युवतियों द्वारा लिखित परीक्षा क्वालीफाई कर ली गई है,उन सभी का 13 सितंबर तक अपना ऑनलाइन पंजीयन किया जायेगा। कॉलेज ग्राउंड झाबुआ पर 13 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक दस दिवसीय केपसुल कोर्स के तहत प्रतिदिन सुबह आउटडोर प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
        प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी 13 सितंबर तक अपना नाम एवं अपना रोल नंबर का पंजीयन छात्रावास अधीक्षक श्री उदय बिलवाल 96859 08991  , खेल शिक्षक श्री नरेश पुरोहित और श्री रविंद्र नायक 91793 97907 के पास अनिवार्य रुप से करवाए। साथ ही दी गई लिंक के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है , https://forms.gle/bpCjBSUK3WMUxvGWA
            *ट्रेनिंग व असेसमेंट करने जावरा बटालियन से जवान आयेंगे*। जावरा बटालियन कमांडेंट IPS श्री अमित तोलानी द्वारा बताया गया कि ज़िला प्रशासन झाबुआ द्वारा ज़िले के युवा वर्ग के हित में असेसमेंट व आउटडोर प्रशिक्षण हेतु बटालियन को संपर्क किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि कैप्सूल कोर्स हेतु बटालियन की अनुभवी जवानों की टीम भेजी जाएगी।

Trending