झाबुआ 09 सितम्बर, 2024। शासकीय आईटीआई में संचालित इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स में उपलब्ध शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु नवीन पंजीयन, च्वाईस फिलिंग, त्रुटी सुधार, सीट अलॉटमेन्ट एवं प्रवेश प्रक्रिया 30 सितम्बर 2024 तक “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर प्रारम्भ हो चुकी है। संस्था में स्थापित हेल्पडेस्क पर आवेदकों के लिये ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन/च्वाईस फिलिंग, त्रुटी सुधार एवं सीट अलॉटमेन्ट की कार्यवाही अवकाश दिवसों में भी सतत रूप से जारी है।
आईटीआई झाबुआ के प्राचार्य मोहनसिंह गरवाल ने बताया कि कक्षा 8वी/10वीं उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिनके कम प्रतिशत होने से मेरीट सूची में नाम नही आने के कारण प्रवेश से वंछित रह गये है वे अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं प्रवेश शुल्क सहित स्वयं संस्था में उपस्थित होकर व्यवसायवार उपलब्ध शेष रिक्त सींटो पर मात्र एक दिवस में सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक जिन्होने अभी तक प्रवेश पंजीयन नही कराया है वे भी नवीन पंजीयन करवा कर इस अवसर का लाभ ले सकते है।