झाबुआ

स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा वीसी का आयोजन

Published

on





*नवाचारों के माध्यम से अभियान के तहत करे कार्य – कलेक्टर*

   झाबुआ 09 सितम्बर, 2024। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई। सफाई मित्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना, सीटीयू (स्वच्छता लक्षित इकाइयों) का चिन्हांकन  करना, अभियान के तहत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता, विभिन्न आयोजन के प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर के अवार्ड जैसी गतिविधियों के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया।
            *प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन के तहत नगर पालिका झाबुआ के वेस्ट से वेल्थ के तहत बने पार्क के बारे में कलेक्टर नेहा मीना से चर्चा कर इस प्रकार के गतिविधियों का अनुसरण करने को कहा।* इसी के साथ मंकी पॉक्स एडवाइजरी, त्योहारों के समय शांति व्यवस्था बनाकर रखने, विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत भू-अर्जन के प्रकरणों में गति लाने को कहा गया।
*कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय बैठक संपन्न*
               वीसी के उपरांत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिला स्तरीय बैठक में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को जन जागरण के रूप में चलाये जाने को कहा। उन्होंने कहा इस अभियान में नवाचार के माध्यम से कार्य करें एवं जनभागीदारी से संपन्न कराएं।
कार्यक्रम का कैलेंडर एवं वर्क प्लान तैयार करें , जन अभियान परिषद ,नेहरू युवा केंद्र को भी शामिल करें , सांस्कृतिक गतिविधियों , विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन जागृति लाए , क्लस्टर एवं वार्ड स्तर पर कार्य योजना बनाए , अनुविभाग स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।
                इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर ,एसडीएम झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो , एसडीएम थांदला श्री तरुण जैन , एसडीएम मेघनगर श्री मुकेश सोनी , संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम एवं संबंधित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Trending