झाबुआ

आओ पता लगाए :- वह कौन दलाल किंदे है जो अलिराजपुर के चांदपूर बेरियर से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर कर रहा अवैध उगाही ……?

Published

on

अलिराजपूर -अलिराजपुर जिले में ओवरलोडिंग लगातार जारी है । चाहे वह वाहनों में क्षमता से अधिक  सवारी हो या फिर विभिन्न ट्रको, डंपरों, टैंकरों में क्षमता से अधिक सामग्री का हो ,  किसी भी तरह की जांच व कारवाई के अभाव में ओवरलोडिंग के साथ-साथ बिना बिल के माल का परिवहन लगातार जारी है । और इसी बात का फायदा उठाकर अलिराजपुर के चांदपुर बैरियर पर किसी किंदे दलाल द्वारा वाहन चालकों से ओवरलोडिंग और बिना बिल के माल परिवहन को लेकर अवैध रूप से उगाही की जा रही है और एंट्री के नाम पर वसूली की जा रही है । जिससे शासन को राजस्व हानि हो रही है ।

मध्य प्रदेश में स्थित अलिराजपुर के चांदपुर पर आरटीओ विभाग का बेरियर या चैकिंग पाईट है ।‌ वही चांदपुर बेरियर से गुजरात , महाराष्ट्र, कर्नाटक  और मध्यप्रदेश के कई जिलों से वाहनों का आवागमन होता है । विशेष रूप से महाराष्ट्र व कर्नाटक से बिना बिल का सरिया ,शक्कर , काजू , चावल आदि अनेक सामग्री का परिवहन होता है । तथा मप्र के कई जिलों में बिना जीएसटी के सामग्री आसानी से पहुंच रही है । नियमानुसार इस बेरियर या चैक पोस्ट पर सभी वाहनों को चैकिंग की जाना चाहिए या समस्त सामग्री का बिल उपलब्ध है या नहीं इसकी भी जांच होना चाहिए ।‌ लेकिन इस बैरियर पर चेकिंग के नाम पर मात्र कागजी खानापूर्ति की जाती है वहीं  उन नए वाहनो की इस बेरियर पर चेकिंग की जाती है जो कभी कभार इस रूट से गुजरते हैं तथा उन वाहनों से ओवरलोडिंग व माल का बिल न होने की दशा में प्रथम दृष्टया चालानी कारवाई के लिए दबाव बनाया जाता है । वाहनों को चैकिंग के नाम पर दबाव बनाया जाता है बाद में दलाल किंदे द्वारा हस्तक्षेप का उन वाहनों को राशि लेकर छोडने‌ की बात कही जाती है  । डेली रूटीन वाले वाहनों का ना तो चेकिंग की जाती है और न हीं कोई चालानी कारवाई की जाती है । सूत्रों के अनुसार इन वाहन चालकों द्वारा दलाल किंदे से सांठगांठ कर चालानी कारवाई से बचाने के लिए आर्थिक लाभ लिया जाता है । यदि सूत्रों की बात पर विश्वास करें,  तो दलाल किंदे द्वारा इस चांदपुर बैरियर से सरिया व शक्कर के 30 से 40 टन वजनी ट्रक चालकों से रू तीन से ₹5 हजार एंट्री के नाम पर वसूली की जाती है । यदि कोई वाहन चालक एंट्री नहीं देता है तो वह इस बैरियर से होकर नहीं गुजार सकता है। कोई भी माल वाहन बिना दलाल किंदे की सहमति के इस बैरियर से आवागमन नहीं कर सकता है । सूत्रों के अनुसार इस दलाल द्वारा इस चैक पोस्ट पर कई ट्रक चालको और छोटे वाहनों से मासिक बंदी ली जाती है । विशेष रूप से बिना बिल वाले मालवाहक से मनमानी राशि की डिमांड भी की जाती है अन्यथा कारवाई की धमकी दी जाती है ।तथा कई बार तो यह दलाल कहीं पर भी घुमाते वाहनों को चैक करता है ।  इसके अलावा अवैध शराब माफिया भी इस रूट से भी , गांधी के गुजरात में शराब पहुंचाने का काम करते हैं या इस दलाल द्वारा अवैध शराब माफियाओं से साठ-गांठ कर, गुजरात में लाखों करोड़ों की  अवैध शराब सप्लाई की जा रही है । इस अवैध काम के लिए,  इस दलाल द्वारा अवैध शराब माफियाओं से अवैध रूप से राशि भी ली जा रही है । इस तरह यह दलाल चेक पोस्ट पर चेकिंग के नाम पर और एंट्री के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर अपनी जेबे  गर्म कर रहा है ।

आने वाली खबरों में और भी बहुत कुछ दलाल किंदे को लेकर………….

Trending