झाबुआ

“रक्षा सखी” टीम के द्वारा  को ग्रामीणों को यातायात नियम ,नशा मुक्ति,बच्चो को स्कूल भेजने के लिए, हेलमेट पहनने के लिए  जागरुक किया गया।

Published

on

ग्राम फुटिया में ग्रामीणों को यातायात नियम ,नशा मुक्ति,बच्चो को स्कूल भेजने के लिए, हेलमेट पहनने के लिए और अपने बच्चो को नदी नालो से दूर रखने के लिये “रक्षा सखी” टीम के द्वारा दिनांक 10/09/24 को जागरुक किया गया।  जिसमें लगभग 15 ग्रामीण शामिल हुए।और  बालिकाएं पाउच खाते हुए दिखी तो बालिकाओं और उनके परिजनों को टीम ने पाउच खाने के नुकसान के बारे में बताया तो उन्होंने टीम को आश्वस्त किया की हम अब से पाउच नही खाएंगे।और 5 बालिकाओं ने पढ़ाई छोड़ दी थी लेकिन टीम से प्रेरित होकर 2 बालिकाएं फिर से पढ़ने के लिए उत्साहित हुई।

Trending