झाबुआ

थांदला के खोखरखादंन में पुलिया टूटी                                                    स्कूल और चार गांव को जाने वाला रास्ता बंद                                   लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  —  झाबुआ जिले की जनपद थांदला की ग्राम पंचायत खोखरखादंन में लगभग 12 वर्ष पुरानी पुलिया टूट गई इससे स्कूल और पंचायत भवन सहित चार गांव जाने वाला रास्ता बंद हो गया है ।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिये का कार्य जल्दी नहीं हुआ तो ग्रामीणों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।इधर कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चे भी टूटी पुलिया के करण यहां से नहीं निकल सकते हैं अगर निकलते है तो यहां पर हादसा होने का डर बना रहेगा। इस बारे में ग्रामपंचायत खोखर खांदन के सरपंच चतरु खोकर ने बताया कि ceo साहब से बात करके जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य चालू करेंगे जिससे ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े साथ ही सरपंच ने बताया कि पानी के कारण ग्रामीणों की बहुत सी फसल नष्ट हुई है उन्हें भी उनका मुआवजा मिलना चाहिए इसके लिए भी उच्च अधिकारियो से बात कर के उचित प्रयास किये जा रहे है।

Trending