झाबुआ 10 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति नेहा मीना के द्वारा श्रीमती मीरा बैवा मडिया सौलंकी निवासी ग्राम भूतखेडी मंदिर फलिया तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा कलेक्टर के समक्ष 10 सितम्बर 2024 को जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि प्रार्थिया के पति की मृत्यु होने से उसके पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है तथा प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कलेक्टर द्वारा तत्काल 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी गई। आवेदक श्री अमजद खान पिता इकबाल खान निवासी टिचर्स कॉलोनी झाबुआ जिला झाबुआ द्वारा कलेक्टर को आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया था। कलेक्टर द्वारा तत्काल 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी गई। आवेदक श्री कैलाश पिता झुमला वाखला निवासी ग्राम आमलीफलिया तहसील झाबुआ जिला झाबुआ द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि प्रार्थी दिव्यांग है तथा पत्नी का ईलाज करवाने में असमर्थ हैं। इसलिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया था। कलेक्टर द्वारा तत्काल 5 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी गई। इसी के साथ त्वरित निराकरण करते हुए आज ही श्री कैलाश पिता झुमला वाखला की दिव्यांग पेंशन का प्रकरण बनाकर स्वीकृत किया गया। आवेदक मांगीया पिता गुला डामोर निवासी ग्राम भीमपुरी तहसील थांदला जिला झाबुआ ने विपक्षी गण ने फसल नष्ट करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका श्रीमती मन्ना पति हुरसिंग भूरिया ग्राम कुण्डिया फलिया पलासडोर तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि फर्जी पांचवी की अंकसूची लगाकर आंगनवाडी सहायिका पद पर भर्ती होने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक समस्त ग्रामवासी द्वारा बताया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान ढेकल बडी व टीकडी मोती समय पर अनाज नहीं मिलने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 33 आवेदन आए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।