झाबुआ

थांदला मे आफत की बारिश जन जीवन हुआ अस्तव्यस्त.                     पद्मावती व नौगवा नदियों ने दिखाया  रोद्र रूप

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट). थांदला अंचल में भारी बारिश का दौर सोमवार देर रात से ही शुरु हो गया था जिसके चलते मंगलवार सुबह बारिश ने तबाही मचा दी। क्षेत्र के नदी नाले तालाब सभी उफान पर थे। दोपहर तक पद्मावती नदी का पानी खजुरी पुल पर आने से कुशलगढ़ मार्ग और बायपास पुल के ऊपर पानी से बहने काकनवानी लिमडी मार्ग पर प्रशासन ने दोनो पुल पर यातायात को बंद करवाया। साथ ही  सुजापुरा पुल पर भी पानी होने से थांदला खवासा मार्ग भी बाधित रहा। भारी बारिश की वजह और बायपास पर के नाले पर हुए अतिक्रमण की वजह से नाले का पानी सड़क पर बहने लगा तथा खेतो की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। बारिश ने निचली बस्तियों रहवासी इलाको और एम जी रोड पर भी भारी नुकसान किया। राजपुरा क्षेत्र में लोगो के घरों में पानी घुस गया वही एम जी रोड स्थित एस बी आई  बैंक की शाखा में और आस पास की  दुकानों में दो फिट तक पानी भर गया जिस वजह से दुकानदारों को भी हर बार की तरह आर्थिक नुकसान हुआ। ऋतुराज कॉलोनी शांति नगर कॉलोनी भी जलमग्न रही।  स्थानीय हनुमान अस्ट मंदिर बावड़ी  की बावड़ी भी ओवरफ्लो होकर मंदिर में भी पानी भर गया। भारी बारिश ने एक और नगर में तबाही मचाई वही नगर में आयोजित जैन समाज के सिद्धि तप महोत्सव की तैयारियो पर भी पानी फेर दिया। आयोजको को सारी तैयारियां  करने के बाद भी कई समस्याओ का सामना करना पड़ा  । कार्यक्रम में बाहर से आए आगुंतको को काफी निराशा हुई हालांकि आयोजको में वॉटरप्रूफ टेंट के इंतजाम भी किए थे किंतु बारिश के रौद्र रूप के आगे सारी व्यवस्थाएं   बिगड़ गई।  झाबुआ रोड स्थित नोगावा नदी ने भी आपने किनारे तोड़ते हुवे पुलिया के निचले हिस्से को छू लिया जिसकी वजह से मुक्तिधाम पर रखी निर्माण सामग्री भी बह गई। नगरिया क्षेत्र में जगह जगह जल जमाव की स्थिति ने प्रशासन.की पोल खोल कर रख दी।   प्रशासनिक लापरवाही की वजह से लोगो को माली नुकसान उठाना पड़ा। जल जमाव वाले क्षेत्रों में लोगो का आक्रोश प्रशासन पर फूटा। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में कही से भी कोई जनहानि सूचना नही थी। जामा मस्जिद क्षेत्र में सड़को पर पानी घुसने पर जान जोखिम में डालकर बच्चे पानी में गोते लगाते दिखे तो स्थानीय अतिप्राचीन अम्बिकेशवर महादेव मंदिर घोड़ा कुंड मे पानी भर जाने की वजह मंदिर की बाउंड्री वाल बह गई साथ ही निवास रत पुजारी का सारा सामान भी बह गया जिस से लाखो का नुकसान हुआ।

Trending