झाबुआ

तीन दिवसीय तेजोत्सव का तेजाजी मंदिर थांदला पर होगा भव्य आयोजन

Published

on

  थांदला (वत्सल आचार्य) तेजाजी न्यास मंडल थांदला के सदस्यों व समाज के वरिष्ठ लक्ष्मण जी राठौड़  ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजाजी महाराज का ( तीन दिवसीय ) तेजोत्सव बड़ी धूमधाम से से स्थानीय तेजाजी मंदिर थांदला पर मनाया जायेगा , जिसके अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर नवमी की रात को जागरण , भजन , कीर्तन तथा 13 सितंबर दशमी प्रातः 10:00 बजे से तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से नगर में निकाली जावेगी , शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर महाआरती उतारी जावेगी , तत्पश्चात जहरीले जानवर के काटने पर बांधी गई तांतियों को तोड़ने का कार्यक्रम किया जायेगा , दिनांक 14 सितंबर ग्यारस के दिन भी तांतिया तोड़ी जाएगी तथा ग्यारस की शाम को तेजोत्सव का समापन किया जाएगा , जिसमें तेजाजी न्यास मंडल थांदला व् सभी नगरवासियों से व धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया की सभी आधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

Trending