झाबुआ

आज शाम थांदला गेट स्थित चिंतामन गणेश मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण होगा

Published

on

झाबुआ। झाबुआ में आज शाम थांदला गेट स्थित चिंतामन गणेश मंदिर पर शाम 8 बजे महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण भव्य पैमाने पर किया जाएगा। चिंतामन गणेश मंदिर से जुड़े सदस्यों ने बताया कि आज बुधवार शाम 8 बजे चिंतामन गणेश मंदिर पर महा आरती एवं महाप्रसाद प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रखी गई है सभी भक्तों से अनुरोध है कि महा आरती एवं महाप्रसादी का लाभ ले, आज श्री चिंतामन गणेश मंदिर समिति की ओर से 51 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा एवं शिवालय सेवा समिति झाबुआ द्वारा 1 क्विंटल खिचड़ी की महाप्रसादी का भोग भी आज लगाया जाएगा, महा आरती का समय संध्या 8 बजे है, मंदिर समिति ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है के महा आरती एवं महाप्रसादी का लाभ लेने अवश्य अवश्य पधारें। वही मंदिर से जुड़े सदस्यों ने आज बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का विशेष दिन है, वही आज राधा अष्टमी भी है जिससे इस दिन का विशेष महत्व बढ़ जाता है जिससे धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में भक्त जन अवश्य अवश्य अपने परिवार व मित्रों को भी लेकर अवश्य शाम 8 बजे अवश्य पधारे, थांदला गेट स्थित चिंतामन गणेश मंदिर पर….। वही शिवालय सेवा समिति झाबुआ से विशेष मराठा जिम्मी, मराठा कृष्णा राठौर ,मयंक , मेहसन ,अभिषेक बारिया , पवन गोलिया, कैलाश इन्दोरी , शिवानी ठाकुर आदि सदस्यों ने जानकारी दी है।

Trending