झाबुआ – म.प्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के अंतर्गत एड्स विषय पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की रेड रिबन और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डाॅक्टर फैजल अहमद सिवील हास्पिटल झाबुआ एड्स, टीबी एवं हेपेटाइटिस के नोडल अधिकारी , थे, विशेष आमन्त्रित अतिथि श्री जिम्मी निर्मल निदेशक सारा सेवा संस्थान व हीरालाल मण्डलोइ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅक्टर दिनेश कटारा ने की।आपने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स जैसी महामारी के विरुद्ध जंग में नवयुवाओ को आगे आना होगा ये तब हो सकता है जब हम इस भयानक बीमारी के बारे में संपूर्ण जानकरी ले, बचाव के तरीकों को जाने ताकि समाज में जागरुकता ला सके।कार्यक्रम के शुम्भारम्भ में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व रेड रिबिन क्लब प्रभारी डाॅक्टर प्रिती समदरियां ने अतिथि परिचय व एड्स जैसे गंभीर रोग की रोकथाम व बचाव तथा कार्यक्रम के उद्येश्य व महत्व पर प्रकाश डाल कर किया।मुख्य अतिथि डाॅक्टर फैज़ल अहमद पटेल ने एड्स फैलने के मुख्य चार कारणों पर विस्तृत बात की, बचाव के तरीको तथा युवाओं को विशेष जागरूक व संयम से रहने की बात पर जोर दिया आपने हेपेटाइटिस व टी बी की बीमारियों के लक्षण व बचाव पर भी प्रकाश डाला।श्री जिम्मी निर्मल ने कहा कि हम ऐसे क्षेत्र में निवास करते है जो सरल व सिधे लोगों के लिए जाना जाता है शिक्षा का स्तर कम है ऐसे में हमें एड्स के प्रति विशेष जागरूकता की आश्यकता है लोगों के बीच जो भ्रातिया है जो डर है उसको समाप्त करना होगा इसके बचाव व सबसे ज्यादा इस रोग के प्रति जागरूकता लाना होगा ओर ये हम सब की जिम्मेदारी है। अंत में छात्राओं ने एड्स, टीबी, व हेपेटाइटिस से संबंधित अपनी जिग्यासा प्रकट की प्रश्न रखे व विशेषज्ञों ने उनकी जिग्यासाओं को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की प्रभारी व एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर प्रीति समदरियांने किया वह आभार डॉक्टर रिद्धि माहेश्वरी ने माना इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर सारिका डूडवे, डॉ प्रकाश अलन्से डॉक्टर बी एस बधेल डॉक्टर विद्या चौहान डॉ प्रियंका भालिया डॉक्टर लोकेंद्र सिंह झाला श्री मून सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।