70 साल से उपर के बुजुर्गो को मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज,केंद्र सरकार ने योजना को लागू करने का लिया फैसला । प्रोग्रेसिव्ह पेशनर्स एसोसिएशन ने मोदी सरकार के फैंसले का किया स्वागत ।
70 साल से उपर के बुजुर्गो को मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज,केंद्र सरकार ने योजना को लागू करने का लिया फैसला । प्रोग्रेसिव्ह पेशनर्स एसोसिएशन ने मोदी सरकार के फैंसले का किया स्वागत । झाबुआ । केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव में चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादे के मुताबिक 70 साल से उपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। जिला प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविन्द व्यास ने इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया हेै।श्री व्यास ने कहा कि हर भारतीय के लिए सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत के दायरे को और बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जा सके। यह योजना 6 करोड़ नागरिकों को सम्मान, देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
श्री व्यास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को इस महत्वपूर्ण फैसले पर अपनी मुहर लगाई। सरकार के इस फैसले से देशभर में तकरीबन साढ़े चार करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल सकेगा। वही हमारे 70 वर्ष की आयु वर्ग के पेंशनर्स भी इस योजना से लाभान्वित होगें तथा उन्हे अपना उचित उपचार कराने में आर्थिक संकट से नही जुझना पडेगा । श्री व्यरास के अनुसार इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को सरकार की तरफ से अलग से कार्ड जारी किया जायेगा।
उनके अनुसार आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार देश भर के 70 साल की उम्र के उपर के बुजुर्गों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देगी। आयुष्मान योजना के तहत पहले से जिन परिवारों लाभ मिल है,उन परिवारों के बुजुर्गो के लिए अतिरिक्त पांच लाख का टॉपअप कवर मिलेगा। अगर कोई रिटायर्ड अधिकारी या कर्मचारी केंद्र सरकार की किसी स्वास्थ्य योजना का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें दोनों में से किसी एक योजना का लाभ लेने की सुविधा मिलेगी। यानी वो अपने मौजूदा योजना से आयुष्मान योजना में स्वीच कर सकते हैं.उनके पास स्वीच करने का विकल्प होगा। इस योजना की खासियत ये है कि देश भर में 70 साल की उम्र या उससे उपर के सभी वरिष्ठ नागरिक को योजना का लाभ मिलेगा, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो।
श्री व्यास ने जिला प्रशासन से मांग की हैै कि बुजुर्गो के लिये बनने वाले आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के लिये उनकी परेशानियों को देखते हुए सुविधाजनक स्थानों पर शिविर लगाये जाकर उनसे किन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, की जानकारी देते हुए उक्त योजना के तहत कार्ड बनवाये जावे ।
केन्द्र की मोदी सरकार के इस फैसले का संगठन के सरंक्षक डा. के के त्रिवेदी, डा. प्रदीप संघवी, डा.लोकेन्द्रसिंह राठौर, उपाध्यक्ष सुभाषचन्द्र दुबे, पुरूषोत्तम ताम्रकार, एनएल रावल पेटलावद, जगमोहनसिंह राठौर थांदला, सुरेशचन्द्र शर्मा मेघनगर, रूपसिंह खपेड झाबुआ, मांगीलाल दुर्गेश्वर, राजेन्द्र जोशी, सहित सभी पेंशनरों ने स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।